Amid Row Over Shashi Tharoor Congress In Kerala Plans Big Meeting शशि थरूर के तेवर और तौर-तरीके से कांग्रेस की बढ़ी धुकधुकी! डैमेज कंट्रोल के लिए क्या कर रही?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Amid Row Over Shashi Tharoor Congress In Kerala Plans Big Meeting

शशि थरूर के तेवर और तौर-तरीके से कांग्रेस की बढ़ी धुकधुकी! डैमेज कंट्रोल के लिए क्या कर रही?

  • कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने बीते दिनों यह कह कर सबको चौंका दिया था कि उनके पास कई विकल्प मौजूद हैं। मंगलवार को शशि थरूर भाजपा नेता के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए थे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
शशि थरूर के तेवर और तौर-तरीके से कांग्रेस की बढ़ी धुकधुकी! डैमेज कंट्रोल के लिए क्या कर रही?

पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की नाराजगी की खबरों के बीच कांग्रेस पार्टी अब डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है। आनन-फानन में कांग्रेस पार्टी केरल में इस मामले को लेकर बड़ी बैठक करने की योजना बना रही है। एनडीटीवी ने बताया है कि शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य चुनाव को बताया गया है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि इस बैठक में शशि थरूर पर विवाद को लेकर बातचीत की जाएगी। इससे पहले केरल में पार्टी के स्थानीय मुख्य पत्र वीक्षणम दैनिक ने शशि थरूर के हालिया रुख को आपत्तिजनक बताया था।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केरल यूनिट के नेताओं को शशि थरूर या उनकी टिप्पणियों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी गई है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से यह लड़ाई मनमुटाव का रूप ले सकती है। वहीं केरल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ऐसी किसी भी स्थिति से बचना चाहती है जो पार्टी के लिए घाटे के सौदा हो। सूत्रों ने बताया कि इस मेगा मीटिंग का फोकस CPM और भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाना होगा।

मेरे पास और भी विकल्प

गौरतलब है कि शशि थरूर ने बीते कुछ दिनों से केरल की सत्तारूढ़ CPM पार्टी की कुछ नीतियों की प्रशंसा कर कांग्रेस पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। कुछ लोग शशि थरूर के भाजपा या CPM में शामिल होने की अटकलें भी लगा रहे हैं। दरअसल यह पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब बीते दिनों थरूर ने एक साक्षात्कार के दौरान कांग्रेस पार्टी को चुभने वाली कुछ बातें कही थीं। शशि थरूर ने कहा था कि तिरुवनंतपुरम से चार बार सांसद चुने जाने से पता चलता है कि राज्य और देश के विकास के बारे में स्वतंत्र रूप से अपने विचार व्यक्त करने के उनके अधिकार का लोगों ने समर्थन किया है। थरूर ने यह भी कहा था कि वह पार्टी के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन अगर कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो उनके पास और भी विकल्प मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:शशि थरूर ने कांग्रेस को फिर चिढ़ाया, मोदी के मंत्री संग ली सेल्फी; संदेश भी लिखा
ये भी पढ़ें:पहले अपना घर संभालिए, कांग्रेस में अंतर्कलह पर पूर्व साथी की राहुल को नसीहत
ये भी पढ़ें:थरूर की फिर कांग्रेस को चुभने वाली बात, BJP के मंत्री के मंच पर पहुंचने की तारीफ
ये भी पढ़ें:मेरे पास विकल्प मौजूद; कांग्रेस से बिगड़ते रिश्ते के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान

शशि थरूर के पोस्ट ने बढ़ाई धड़कनें

शशि थरूर ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की बातचीत की भी तारीफ की थी। वहीं मंगलवार को शशि थरूर ने कांग्रेस की धड़कनें और बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके इस पोस्ट ने अटकलें को और भी तेज कर दिया है। इससे पहले सोमवार को भी शशि थरूर ने एक ट्वीट किया था जिसमें वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य में कांग्रेस के नेता के सुधाकरण के साथ एक ही मंच पर दिखाई दे रहे थे।