महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों का आंकड़ा केंद्र के पास नहीं, ट्रंप फिर देंगे जेलेंस्की को झटका; टॉप-5 न्यूज
- कर्नाटक सरकार ने 10 मार्च को रान्या की सोना तस्करी गतिविधियों में संभावित संलिप्तता की जांच के लिए अधिकारी को नियुक्त किया। एक दिन पहले राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था।

नागपुर में सोमवार शाम को भीषण हिंसा भड़क गई। शहर के इतिहास में 98 सालों के बाद ऐसा दंगा भड़का, जिसमें तीन डीसीपी लेवल के पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके अलावा कई नागरिक भी जख्मी हुए, जिनमें से एक आईसीयू में है। इस पूरे बवाल के बाद पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज की हैं और 50 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, कन्नड़ अभिनेत्री और डीजीपी रैंक के एक सीनियर IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव के सोने की तस्करी मामले में नया खुलासा हुआ है। अधिकारियों ने जांच में यह पाया है कि इस मामले में दूसरे आरोपी, जो अभिनेत्री रान्या राव का करीबी दोस्त है, यानी तरुण राजू ने 26 बार दुबई से हैदराबाद की यात्रा की थी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...
महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों का आंकड़ा केंद्र सरकार के पास नहीं, क्या वजह
केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ की घटना की जांच उत्तर प्रदेश सरकार ने की और उसके (केंद्र) के पास ऐसी घटनाओं में हताहत हुए लोगों का आंकड़ा नहीं होता है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भगदड़ में मारे गए और घायल हुए लोगों की संख्या, कारणों की जांच के लिए अधिकारियों की ओर से उठाए गए कदमों पर जवाब मांग गया था। पढ़ें पूरी खबर...
26 बार दोस्त तरुण राजू संग दुबई गई थी रान्या राव, सोना तस्करी में नया खुलासा
कन्नड़ अभिनेत्री और डीजीपी रैंक के एक सीनियर IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव के सोने की तस्करी मामले में नया खुलासा हुआ है। अधिकारियों ने जांच में यह पाया है कि इस मामले में दूसरे आरोपी, जो अभिनेत्री रान्या राव का करीबी दोस्त है, यानी तरुण राजू ने 26 बार दुबई से हैदराबाद की यात्रा की थी। अधिकारियों ने बताया कि इस टिकट का भुगतान रान्या द्वारा तरुण के खाते में ट्रांसफर किए गए पैसे से किया गया था। पढ़ें पूरी खबर...
नागपुर हिंसा को लेकर निशाने पर फडणवीस के फायरब्रांड मंत्री, हटाने की उठी मांग
नागपुर में सोमवार शाम को भीषण हिंसा भड़क गई। शहर के इतिहास में 98 सालों के बाद ऐसा दंगा भड़का, जिसमें तीन डीसीपी लेवल के पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके अलावा कई नागरिक भी जख्मी हुए, जिनमें से एक आईसीयू में है। इस पूरे बवाल के बाद पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज की हैं और 50 लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। पढ़ें पूरी खबर...
क्यों सुनीता विलियम्स की लैंडिंग के आखिरी 45 मिनट होंगे डरावने, स्प्लेशडाउन क्या
पिछले नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर ‘स्पेसएक्स’ यान धरती के लिए रवाना हो चुका है। उनके साथ दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी हैं, जो उन्हें लाने गए थे। भारतीय समयानुसार स्पेसक्राफ्ट के कल (बुधवार, 19 मार्च को) तड़के फ्लोरिडा तट पर लैंड करने की संभावना है। इससे पहले आज तड़के ही यह यान ‘अनडॉक’ (अंतरिक्ष स्टेशन से अलग) हो गया। पढ़ें पूरी खबर...
US के भरोसे पर भिड़ा था यूक्रेन, अब ट्रंप देने जा रहे करारा झटका; रूस की मौज
अमेरिका के ही भरोसे पर रूस से यूक्रेन भिड़ा था। मगर, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उसे बड़ा झटका देने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देने पर विचार कर रहा है। युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते के तहत यह फैसला लिया जा सकता है। मालूम हो कि रूस ने 2014 में क्रीमिया पर हमला करके इसे यूक्रेन से अलग कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर…