aap leader atishi question on rekha gupta govt over water and sewage यह जुमलों की सरकार, काम की नहीं; आतिशी ने पानी और सीवर को लेकर रेखा गुप्ता सरकार को घेरा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsaap leader atishi question on rekha gupta govt over water and sewage

यह जुमलों की सरकार, काम की नहीं; आतिशी ने पानी और सीवर को लेकर रेखा गुप्ता सरकार को घेरा

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पानी और सीवर व्यवस्था को लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि यह काम की नहीं बल्कि जुमलों की सरकार है। आरोप लगया कि भाजपा सरकार के आते ही सीवर-पानी की व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
यह जुमलों की सरकार, काम की नहीं; आतिशी ने पानी और सीवर को लेकर रेखा गुप्ता सरकार को घेरा

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पानी और सीवर व्यवस्था को लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि यह काम की नहीं बल्कि जुमलों की सरकार है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के आते ही दिल्ली में सीवर-पानी की व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पिछले दो महीने से पूरी दिल्ली सीवर ओवरफ्लो और गंदे पानी की समस्या का सामना कर रही है।

आतिशी ने कहा कि भाजपा की दिल्ली सरकार शहर में पानी और सीवर की व्यवस्था संभालने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। यह जुमलों की सरकार है, काम की नहीं। दिल्ली जल बोर्ड को 9000 करोड़ रुपये का 'जुमला बजट' तो मिला, लेकिन जब बात सीवर सुधारने की आती है तो इनके पास एक पैसा भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस वीडियो के जरिए देखिए कि कैसे बाल मुकुंद खंड, गिरी नगर में लोग सीवर बहने और गंदे पानी से परेशान हैं। लेकिन, दिल्ली सरकार सीवर की एक छोटी सी लाइन भी ठीक नहीं कर पा रही है।

आप नेता ने कहा कि मेरे दबाव के बाद जल बोर्ड ने टेंडर तो जारी कर दिया, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। जल बोर्ड का साफ कहना है कि हमारे पास फंड नहीं है। सीएम रेखा गुप्ता जी आप सरकार चलाने में पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। पिछले दो महीनों से दिल्ली में बिजली, पानी और सीवर, तीनों व्यवस्थाएं ठप हो चुकी हैं।