dda start 828 flat booking today know location price of ews lig housing schemes दिल्ली में अपने घर का सपना होगा पूरा, आज से बुकिंग शुरू; कहां कितनी कीमत पर मिलेंगी किफायती DDA फ्लैट्स, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dda start 828 flat booking today know location price of ews lig housing schemes

दिल्ली में अपने घर का सपना होगा पूरा, आज से बुकिंग शुरू; कहां कितनी कीमत पर मिलेंगी किफायती DDA फ्लैट्स

दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए गुडन्यूज है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 828 फ्लैट बेचने की योजना लेकर आया है। डीडीए सिरसपुर में 624 एलआईजी और लोकनायक पुरम में 204 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेच रहा है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में अपने घर का सपना होगा पूरा, आज से बुकिंग शुरू; कहां कितनी कीमत पर मिलेंगी किफायती DDA फ्लैट्स

दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए गुडन्यूज है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 828 फ्लैट बेचने की योजना लेकर आया है। डीडीए सिरसपुर में 624 एलआईजी और लोकनायक पुरम में 204 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेच रहा है। बुकिंग प्रक्रिया मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। प्राधिकरण ने कहा कि किफायती आवास की हाई डिमांड के बाद, ये फ्लैट डीडीए की पहले से चल रही सबका घर आवास योजना 2025 का हिस्सा बने फ्लैट्स के अतिरिक्त उपलब्ध होंगे।

डीडीए ने एक बयान में कहा, 'समाज के विभिन्न वंचित वर्गों को 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।' फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे। सिरसपुर में इनकी कीमत 17.4 लाख रुपये से 17.7 लाख रुपये और लोकनायक पुरम में 27 लाख रुपये से 28.4 लाख रुपये के बीच होगी। सर्कुलर में कहा गया है, 'अस्थायी कीमत में पानी के कनेक्शन का शुल्क शामिल नहीं है।'

टीओआई के अनुसार, डीडीए ने द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना 2025 भी पेश की है, जिसके तहत गोल्फ व्यू कोंडो अपार्टमेंट में रहने वाले ओनर्स (मालिकों) के यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए फ्लैट बनाए गए है। इसमें द्वारका सेक्टर 19बी में 349 फ्लैट हैं, जिनके लिए विशिष्ट नियम और शर्तें निर्धारित की गई हैं।

डीडीए ने कहा, 'गोल्फ व्यू कोंडो में एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस फ्लैटों के केवल कानूनी मालिक ही इन फ्लैटों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।' इसमें कहा गया है कि प्रत्येक आवेदक केवल एक फ्लैट के लिए पात्र है, चाहे उसके नाम पर गोल्फ व्यू कोंडो में कितने भी फ्लैट क्यों न खरीदे गए हों। पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 मार्च है। फ्लैटों की बिक्री 29 मार्च से ऑनलाइन ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी। इनका प्लिंथ एरिया 50 वर्गमीटर होगा और इनकी कीमत करीब 32.5 लाख रुपये होगी।