Delhi Monsoon 2025 CM Rekha Gupta Action Plan for 194 Rain Effected Places मॉनसून में दिल्ली की जिन जगहों पर भरता है सबसे ज्यादा पानी, वहां CM रेखा गुप्ता की क्या तैयारी?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Monsoon 2025 CM Rekha Gupta Action Plan for 194 Rain Effected Places

मॉनसून में दिल्ली की जिन जगहों पर भरता है सबसे ज्यादा पानी, वहां CM रेखा गुप्ता की क्या तैयारी?

  • हर साल मानसून आते ही दिल्ली की सड़कें पानी-पानी हो जाती है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को होती है। पिछले साल, ट्रैफिक पुलिस ने पूरी दिल्ली में 194 उन जगह की पहचान की थी जहां पानी भरता है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईFri, 18 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
मॉनसून में दिल्ली की जिन जगहों पर भरता है सबसे ज्यादा पानी, वहां CM रेखा गुप्ता की क्या तैयारी?

Delhi Monsoon 2025: हर साल मॉनसून आते ही दिल्ली की सड़कें पानी-पानी हो जाती है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को होती है। ऐसे में इस साल ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसमें संवेदनशील जगहों पर ऑटोमेटिक पंप लगाने से लेकर कर्मियों की तैनाती तर, हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ जलभराव वाले मिंटो ब्रिज अंडरपास का दौरा किया।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, भारी बारिश के दौरान पानी को बाहर निकालने के लिए यहां ऑटोमेटिक पंप लगाए गए हैं और जमा हुए पानी को बाहर निकालने के लिए 2.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। ऑपरेटर भी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। जहां सबसे ज्यादा पानी भरता है, उन जगहों की पहचान कर ली गई है और सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार इस साल जलभराव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध तरीके से हर कदम उठाएगी।

उन्होंने आगे कहा, पिछले साल, ट्रैफिक पुलिस ने पूरी दिल्ली में 194 उन जगह की पहचान की थी जहां पानी भरता है। इनमें से ज़्यादातर जगहें पीडब्ल्यूडी सड़कों पर हैं। इन 194 जगहों पर, हम नालों की सफाई, ज़्यादा पंप लगाने और जरूरत पड़ने पर पंप ऑपरेटरों को तैनात करने जैसे कई उपाय कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास रिंग रोड समेत अन्य प्रमुख जलभराव वाली जगहों पर मानसून की तैयारियों का जायजा लिया। ये वे जगहें है जो पिछले कई सालों से जलभराव वाले शीर्ष 10 हॉटस्पॉट में से एक है। दौरा करने के बाद, मुख्यमंत्री ने बिजली और पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के साथ बैठक की, जिसमें यातायात भीड़ और सड़कों पर डार्क स्पॉट से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा की गई।

सीएम ने कहा, हमारा मकसद साफ हैं, दिल्ली के किसी भी हिस्से में जलभराव, ट्रैफिक जाम या डार्क स्पॉट जैसी कोई परेशानी न हो। हमने सभी विभागों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया है और हर विवरण पर नज़र रखी जा रही है। योजना के अनुसार, जिन स्थानों पर लॉन्ग टर्म उपाय किए जा रहे हैं - जैसे कि एक नए नाले का निर्माण जिसे पूरा होने में लगभग एक साल लगेगा - वहा अतिरिक्त पंप लगाए जाएंगे ताकि बारिश के पानी को बाहर निकाला जा सके।

वहीं सीएम रेखा गुप्ता के साथ बैठक के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा, आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ हमारी बैठक में तीन मुद्दों पर चर्चा हुई। 2023 में, दिल्ली पुलिस ने हमें जलभरा वाली 308 जगहों के बारे में बताया था। 2024 में, हमें ऐसी 194 साइटों के बारे में सूचित किया गया था, जिनमें से ज्यादातर जगह पीडब्ल्यूडी के अधीन थीं। कई जगहों पर, नालों की सफाई की जा रही है, पंप स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं और उन्हें स्वचालित बनाया जा रहा है, और जहां उनकी कमी थी, वहां ऑपरेटरों को तैनात किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने हमें यातायात भीड़भाड़ वाले 233 बिंदुओं के बारे में सूचित किया था। इस समस्या को हल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने 3088 डार्क स्पॉट की पहचान की थी, और वहां लाइट लगाने का काम चल रहा है। सीएम ने हमें मानसून से पहले जलभराव वाली जगहों को ठीक करने का निर्देश दिया है।