delhi police traffic advisory many routes will be affected due to ipl match दिल्ली में आज इन सड़कों पर ना जाएं, IPL मैच के चलते कई मार्ग रहेंगे प्रभावित, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police traffic advisory many routes will be affected due to ipl match

दिल्ली में आज इन सड़कों पर ना जाएं, IPL मैच के चलते कई मार्ग रहेंगे प्रभावित

राष्ट्रीय राजधानी में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2025 मैच के मद्देनजर, रविवार शाम से मध्यरात्रि तक ट्रैफिक की पाबंदियां लागू रहेंगी।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में आज इन सड़कों पर ना जाएं, IPL मैच के चलते कई मार्ग रहेंगे प्रभावित

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार रात आईपीएल मैच के चलते आईटीओ और उसके आस-पास की सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने कहा कि शाम साढ़े पांच बजे के बाद स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्तों पर जाने से बचें। ट्रैफिक पुलिस ने बहादुर शाह जफर मार्ग पर शाम साढ़े पांच बजे से रात 12 बजे तक भारी, व्यवसायिक वाहनों के साथ बसों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है।

समय लेकर निकलें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एजवाइजरी जारी करते हुए कहा कि शाम को आईटीओ, दरियागंज, एलएनजेपी अस्पताल जाने वाले लोग समय लेकर निकले।

इन सड़कों पर जाने से बचें

यदि जरूरी न हो, तो बहादुर शाह जफर मार्ग, आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट व दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (शांति वन से दिल्ली व कमला मार्केट) पर जाने से बचें।

कई रास्तों से होगी स्टेडियम में एंट्री

पुलिस ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए भी अलग-अलग रास्ते बताए गए हैं। यदि किसी को एक से आठ नंबर गेट से प्रवेश लेना है, तो वह बहादुर शाह जफर मार्ग से पहुंचे।

इन सड़कों पर पार्किंग की व्यवस्था

इसी तरह गेट नंबर 15 से लेकर 18 तक से स्टेडियम में प्रवेश करना है, तो जेएलएन मार्ग होकर पहुंचे और गेट नंबर 16 से 18 के जरिए प्रवेश लेने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। वाहन से आने वाले लोगों के लिए माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस और वेलड्रोम रोड पर मुफ्त में वाहन पार्किंग भी बनाई गई है।