ईद और नवरात्र पर स्मार्ट सिटी की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी मजबूत
फरीदाबाद में ईद और नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ, 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी असामाजिक तत्वों की निगरानी करेंगे। सभी धार्मिक...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ईद और नवरात्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार पर जिले में तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मी धार्मिक स्थल, बाजार आदि की सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत बनाएगी। साथ ही शहर में जगह-जगह एक हजार से अधिक लगे सीसीटीवी कैमरे से भी असामजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 30 मार्च से चैत्र नवररात्र शुरू हो रहे हैं। वहीं 31 मार्च को ईद है। ऐसे में शनिवार और रविवार को शहर स्थित अधिकांश बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ेगी। लिहाजा शहर के बड़े बाजार जैसे एनआईटी एक नंबर बाजार, जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारा रोड बाजार, पल्ला बाजार, सराय ख्वाजा बाजार, बल्लभगढ़ बाजार, खेड़ीपुल बाजार, भारत कॉलोनी बाजार, ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बाजरों आदि में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की जाएगी। सभी बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। सादी वर्दी में भी महिला और पुरूष पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार पर शहर की सुरक्षा मजबूत बनाने के लिए सभी धार्मिक स्थ्लों के पदाधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने यहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें। साथ ही निजी सुरक्षा कर्मी, स्वंय सेवक आदि को मुस्तैद रखें।
इन मार्गों पर हो सकती है दिक्कत
नवरात्र पर एनआईटी एक स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर, काली मंदिर, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ स्थित पथवारी मंदिर आदि में रविवार से शुरू हो रहे नवरात्र पर श्रद्धालूओं की भीड़ उमड़ेगी। वहीं शहर के बाराही तालाब स्थित मस्जिद, ओल्ड फरीदाबाद और उंचा गांव स्थित जामा मस्जिद, बड़खल स्थित दिल्ली मस्जिद, बल्लभगढ़ बाजार स्थित मस्जिद आदि में ईद के दिन सुबह के समय नमाज अदा की जाएगी। ऐसे में इन धार्मिक स्थलों के आसपास स्थित मार्ग पर जाम लगने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों का कहना है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने जगह-जगह यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी। जरूरत पड़ने पर भीड़भाड़ वाले मार्गों को परिवर्तित भी किया जाएगा।
सीपी ने थाना प्रभारियों को गश्त करने के दिए निर्देश
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार त्योहार को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी थाना, पुलिस चौकी, क्राइम ब्रांच आदि टीम को सतर्कता बतरने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रहेगी। असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां करें शिकायत:
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर आमजन डायल-112, और कंट्रोल रूम नंबर- 9999150000 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।