फरीदाबाद जिले में पुरानी कलेक्टर दर पर ही रजिस्ट्री होंगी
फरीदाबाद में जमीन खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने सर्कल रेट में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है। अब रजिस्ट्रियां पुराने रेट पर होंगी। इस निर्णय का स्वागत करते हुए रियल एस्टेट...

फरीदाबाद। जिले में जमीन खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने सर्कल रेट में प्रस्तावित 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर फिलहाल रोक लगा दी है। जमीन की रजिस्ट्रियां पुराने रेट पर ही की जाएंगी। बल्लभगढ़ की तहसीलदार भूमिका लाम्बा ने इसकी पुष्टि की है। सरकार तहसील स्तर पर अलग-अलग इलाके के कलेक्टर रेट (सर्कल रेट) जारी करती है। कौन सा इलाका कितना महंगा है उसी के हिसाब से एक सर्कल रेट निर्धारित किया जाता है। इस सर्कल रेट के आधार पर ही जमीनों की रजिस्ट्रियां होती है। सर्कल रेट की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी मौजूद रहती है, ताकि लोग इसे देख सकें। इस वर्ष एक अप्रैल से नया सर्कल रेट लागू होना था लेकिन सरकार ने इसे लागू नहीं किया और शुक्रवार को जानकारी दी गई कि शहर में पुराने सर्कल रेट पर ही रजिस्ट्री होगी।
--
सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजे गए थे सर्कल रेट
जिला प्रशासन ने इस साल के नए सर्कल रेट को लेकर आपत्ति और सुझाव का निपटारा करने के बाद अंतिम सर्कल रेट सरकार के पास भेज दिया है। लेकिन हरियाणा वित्त विभाग की ओर से अभी पुराने कलेक्टर रेट के हिसाब से ही रजिस्ट्रियां करने के आदेश दिए गए हैं। शहर के रियल एस्टेट सेक्टर में इस फैसले का स्वागत किया है। प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी शर्मा ने बताया मार्केट में स्थिरता के लिए यह फैसला जरूरी था। इससे खरीदारों की रुचि बनी रहेगी। फिलहाल यह रोक कब तक लागू रहेगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े लोगों ने इसे सकारात्मक कदम करार दिया है।
--
बातचीत
मैं काफी समय से फ्लैट लेने की योजना बना रहा था। रेट बढ़ने से बजट बिगड़ सकता था, लेकिन अब फैसला लेना आसान हो गया है। प्रशासन का यह कदम जनता के हित में है।
- अमित जादौन,निवासी, सेक्टर-21बी
--
सर्कल रेट बढ़ने की आशंका को लेकर बाजार में अस्थिरता बनी हुई थी। लेकिन स्थिरता बनाए रखने के लिए सरकार का ये कदम सराहनीय है। इससे निवेशकों का भरोसा भी बना रहेगा।
-अमन गुप्ता, निदेशक, आरपीएस ग्रुप
--
पहले ही घर खरीदना बहुत महंगा है, अगर सर्कल रेट भी बढ़ते तो आम आदमी के लिए यह और मुश्किल हो जाता। अब आम लोगों के लिए भी घर का सपना पूरा हो सकेगा।
- अजय ऋषि, सेक्टर-21सी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।