बाइक टकराने पर पिता-पुत्र के साथ मारपीट
लोनी के रूप नगर कालोनी में बाइक टकराने के बाद कहासुनी में दो युवकों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है और उनकी तलाश जारी है।

लोनी। थाना लोनी बार्डर की रूप नगर कालोनी में बाइक टकराने पर हुई कहासुनी में दो युवकों ने साथियों के साथ मिलकर पिता पुत्र के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। रुपनगर कालोनी निवासी रियाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो दिन पूर्व उनका दामाद फैजल और बेटा सुल्तान घर के पास नाई की दुकान के सामने खड़े थे। इस दौरान रोड से बाइक पर गुजर रहे सुरजीत ने बेटे को टक्कर मार दी। जिसपर दोनों में कहासुनी हो गई। मौके पर पहुंचे सभासद ने दोनों को वहां से भेज दिया और बातचीत के लिए घर पर बुलाया। आरोप है कि अगले दिन बेटे के संग सभासद के घर पहुंचे। घर से लौटते समय सुरजीत, सोनू ने रास्ते में अपने साथियों के साथ मिलकर उनके व बेटे के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों के जाने के बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सुरजीत, सोनू व उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।