वाहन हटाने के विवाद में मारा चाकू
खोड़ा थानाक्षेत्र में तीन युवकों ने वाहन हटाने के विवाद में एक व्यक्ति को चाकू मार दिया। मनीष लोधी ने बताया कि 23 अप्रैल को उनके घर पर सगाई समारोह था, जिसमें कई लोग आए थे। पड़ोस के किरायेदारों ने वाहन...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 25 April 2025 05:49 PM

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में तीन युवकों ने रास्ते में खड़े वाहन को हटाने के विवाद में एक व्यक्ति को चाकू मार दिया। नवनीत विहार निवासी मनीष लोधी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 23 अप्रैल को उनके घर पर सगाई समारोह था। कई लोग आए थे, जिसके कारण वाहन अधिक हो गए थे। पड़ोस में रहने वाले तीन किरायेदारों ने वाहन हटाने के लिए कहा। वह हटाने लगे, इसी बीच आरोपी आए और उनसे मारपीट करने लगे। एक ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उनके गंभीर चोट आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।