तैराकी के जिला स्तरीय ट्रायल में सात खिलाड़ियों का चयन
गाजियाबाद के एबीएस कॉलेज में तैराकी के जिला स्तरीय ट्रायल में सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी 20 मई को मंडल ट्रायल में भाग लेंगे। बरेली में 23 से 25 मई को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होगी,...

गाजियाबाद, संवाददाता। एबीएस कॉलेज में सोमवार को आयोजित तैराकी की सीनियर वर्ग के जिला स्तरीय ट्रायल में सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी 20 मई को मंडल ट्रायल में भाग लेंगे। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि बरेली में 23 से 25 मई तक तैराकी की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीनियर वर्ग की महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके लिए मेरठ मंडल टीम का चयन किया जाना है। इसको लेकर ही जिला खेल विभाग ने एबीएस कॉलेज में तैराकी का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया। इसमें करीब आठ खिलाड़ियों ने फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक आदि स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाई, जिसमें से सात तैराक खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर मंडल ट्रायल के लिए हुआ है।
सात खिलाड़ियों में चार लड़के एवं तीन लड़कियां शामिल हैं। अब यह सभी खिलाड़ी 20 मई को मेरठ के विक्टोरिया पार्क में मंडल ट्रायल में भाग लेंगे। यहां चयन होने के बाद खिलाड़ी मेरठ मंडल की टीम से प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर राजन,कोपल कपूर, दीक्षा, सुशील आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।