Ghaziabad Master Plan 2031 GDA to Invite Objections and Suggestions This Week नए मास्टर प्लान पर आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziabad Master Plan 2031 GDA to Invite Objections and Suggestions This Week

नए मास्टर प्लान पर आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे

गाजियाबाद महायोजना 2031 में त्रुटियों का निवारण कर लिया गया है। जीडीए इस सप्ताह आपत्तियों और सुझावों की मांग करेगा। इसके बाद, संशोधित ड्राफ्ट शासन को भेजा जाएगा। महायोजना 2031 चार वर्षों से तैयार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 31 March 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
नए मास्टर प्लान पर आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे

गाजियाबाद। गाजियाबाद महायोजना 2031 की दूर हुई त्रुटियां पर जीडीए इस हफ्ते आपत्ति और सुझाव मांगेगा। इसके बाद जो आपत्ति या सुझाव आएंगे, उनका निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद नए मास्टर प्लान 2031 का संशोधित ड्राफ्ट शासन को भेजा जाएगा, ताकि शासकीय समिति उसे स्वीकृत करते हुए लागू कर सके। गाजियाबाद की महायोजना 2031 करीब चार साल से तैयार हो रही है। लेकिन इसके ड्राफ्ट को अभी तक फाइन नहीं किया जा सका है। करीब दो बार तो नए मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ट को शासन भी लौटा चुका है। हर बार उसमें कोई न कोई त्रुटियां होती है। अब पिछले हफ्ते लखनऊ में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में शासकीय समिति की बैठक हुई, जिसमें गाजियाबाद के नए मास्टर प्लान 2031 पर पूर्व में की गई ड्राफ्टिंग संबंधित 65 त्रुटियों तथा इसके निवारण के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया था। समिति ने पाया कि पूर्व में जिन 65 त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिए थे। उक्त को जीडीए ने दूर कर दिया है। फिर बोर्ड बैठक में उक्त ड्राफ्टिंग संबंधी त्रुटियों का निवारण करते हुए स्वीकृत करा दिया। इसके बाद संशोधित ड्राफ्ट शासकीय समिति को भेज दिया। लेकिन इन ड्राफ्टिंग संबंधी त्रुटियों के निराकरण के उपरान्त तैयार किए गए संशोधित ड्राफ्ट पर प्राधिकरण ने जनसाधरण से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित नहीं किए हैं, जो नियम विरुद्ध है। यह आपत्ति लगाते हुए शासन ने महायोजना 2031 के अंतिम ड्राफ्ट को लौटा दिया। जीडीए राजेश कुमार सिंह बताते हैं कि शासन के निर्देशानुसार इस हफ्ते पूर्व में लगाई त्रुटियों के निस्तारण किए ड्राफ्ट पर आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। फिर उनका निस्तारण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।