Salary Crisis for Healthcare Workers in Ghaziabad as Budget Runs Dry स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों के सामने वेतन का संकट, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSalary Crisis for Healthcare Workers in Ghaziabad as Budget Runs Dry

स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों के सामने वेतन का संकट

गाजियाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों के लिए वेतन संकट खड़ा हो गया है। मार्च के अंत तक वेतन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग का बजट खाली है। एनएचएम में कार्यरत चिकित्सकों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 28 March 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों के सामने वेतन का संकट

गाजियाबाद। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया है। हर साल शासन से मार्च की 25 तारीख तक वेतन मिल जाता था। इस बार स्वास्थ्य विभाग का बजट खाली है। इस कारण अब तक किसी का वेतन जारी नहीं हो सका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि हर साल 22 मार्च तक उपस्थिति 22 मांग ली जाती थी और 25 मार्च तक सभी के खातों में वेतन ट्रांसफर हो जाता था। इस बार किसी भी केंद्र से उपस्थिति नहीं मांगी गई है। इसकी वजह से अब अप्रैल में ही वेतन मिलने की उम्मीद है। सूत्र बताते हैं कि एनएचएम का बजट खाली है। शासन से भी वेतन को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। यही हाल शासन से नियुक्त चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का भी है। उन्हें भी वेतन नहीं मिला है और इनका भी बजट खाली पड़ा है। उच्चाधिकारियों की मानें तो शासन से बजट की मांग की गई है, ताकि जल्द कर्मचारियों को वेतन दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।