Women Commuters in Ghaziabad Struggle as Special EMU Train Remains Suspended स्पेशल ट्रेन बंद होने से महिला यात्री झेल रही परेशानी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWomen Commuters in Ghaziabad Struggle as Special EMU Train Remains Suspended

स्पेशल ट्रेन बंद होने से महिला यात्री झेल रही परेशानी

गाजियाबाद से दिल्ली के लिए स्पेशल ईएमयू ट्रेन बंद होने से महिला यात्रियों को समस्या हो रही है। कोरोना काल से यह ट्रेन शुरू नहीं हो सकी है, जबकि रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे चलाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 8 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
स्पेशल ट्रेन बंद होने से महिला यात्री झेल रही परेशानी

गाजियाबाद। गाजियाबाद से दिल्ली के लिए संचालित स्पेशल ईएमयू ट्रेन बंद रहने से महिला यात्रियों को परेशानी हो रही। कई बार मांग के बावजूद कोरोना काल के समय से बंद ट्रेन शुरू नहीं हो सकी है। रेलवे ने करीब एक दशक पहले महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला स्पेशल ईएमयू संचालित की थी। इनमें से एक ट्रेन गाजियाबाद से नई दिल्ली के लिए संचालित होती थी। सुबह को चलने के बाद शाम को यह ट्रेन दिल्ली नई दिल्ली होते हुए गाजियाबाद पहुंचती थी। इस ट्रेन का समय भी आफिस टाइम के अनुसार रखा गया था। इससे गाजियाबाद से नई दिल्ली नौकरी करने जाने वाली महिलाओं को राहत मिली थी। कोरोना काल के बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो गया, लेकिन महिला स्पेशल ट्रेन आज तक शुरू नहीं हो सकी। महिला यात्री सुनीता सिंह का कहना है कि इस ट्रेन के चलने का सुविधा थी। महिलाओं को पता था कि ट्रेन किस समय मिलेगी। अब जो ट्रेन आती है, उनमें पता नहीं होता की कितनी भीड़ होगी। राजकुमारी ने बताया कि कई बार अधिकारियों से स्पेशल ट्रेन शुरू करने की शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

बाकी ट्रेन में महिलाओं के लिए डिब्बे आरक्षित

गाजियाबाद से अपडाउन करने वाले ईएमयू ट्रेनों में एक डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित है। यह डिब्बा पीक समय में फुल रहता है। इतना ही नहीं इसमें कई बार पुरुष यात्री भी सफर करते हैं। स्पेशल ट्रेन में केवल महिला यात्री की सफर करती थीं और इस ट्रेन में महिला आरपीएफ की टीम भी चलती थी।

20 हजार से ज्यादा चलती हैं महिलाएं

ईएमयू ट्रेन के जरिए करीब 20 हजार से ज्यादा महिलाएं दिल्ली नई दिल्ली अप-डाउन करती हैं। अधिकतर महिलाएं सुबह आठ से नौ बजे गाजियाबाद से चलने के बाद शाम पांच से छह बजे वापसी की ट्रेन पकड़ती हैं। महिला स्पेशल ट्रेन का समय भी यही था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।