नरसिंहपुर के पास जयपुर हाईवे आज रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा
गुरुग्राम में फुटओवर ब्रिज के निर्माण के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे 26 मार्च रात 12 बजे से 27 मार्च सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था की है और चालक से वैकल्पिक...

गुरुग्राम। हादसे रोकने के लिए फुटओवर ब्रिज के निर्माण के चलते छह घंटे दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद रहेगा। दिल्ली और जयपुर से आने वाले वाहनों के ट्रैफिक पुलिस की तरफ से डायवर्जन किया गया है। इसके लिए मंगलवार को एडवाइजरी करते हुए वाहन चालकों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार बुधवार 26 मार्च देर रात 12 बजे से 27 मार्च सुबह छह बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे गुरुग्राम से जयपुर और जयपुर से दिल्ली की ओर नरसिंहपुर के पास बंद रहेगा।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार सूचित किया जाता है कि नरसिंहपुर पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जीएमडीए द्वारा करवाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान नरसिंहपुर दिल्ली-जयपुर मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों का रूट डायवर्ट इस प्रकार रहेगा।
दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक से बाएं मुड़कर, सुभाष चौक रेड लाइट से दाएं मुड़कर, वाटिका चौक रेड लाइट से दाएं मुड़कर सीधे आगे जाकर एसपीआर द्वारका रोड से हाईवे पर जा सकेंगे। जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक खैरकी दौला टोल पार करके हाईवे मार्ग से द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा जयपुर से आने वाले वाहन चालक खेड़की दौला टोल प्लाजा पार कर, हाईवे से द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे। एलान चौक से यू-टर्न लेंगे, एसपीआर रोड का उपयोग करेंगे, वाटिका चौक लाल बत्ती से बाएं मुड़ेंगे और राजीव चौक से जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।