इंजीनियर युवती की मौत मामले में कार चालक गिरफ्तार
गुरुग्राम में एक इंजीनियर युवती सोमिता सिंह को लेपर्ड ट्रेल पर बाइकिंग के दौरान कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वह नोएडा की एक कंपनी में काम करती थीं। पुलिस ने कार चालक जय यादव को गिरफ्तार...

:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अरावली की पहाड़ियों में बने लेपर्ड ट्रेल में बाइकर्स ग्रुप के साथ घूमने आई एक इंजीनियर युवती को कार ने टक्कर मार दी। इससे बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक चला रही युवती की मौत हो गई। मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली युवती नोएडा की एक कंपनी में काम करती थी। इस मामले में जांच करते हुए बादशाहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। कार चालक की पहचान 34 वर्षीय जय यादव निवासी ग्लोबल टावर अशोक विहार फेज-तीन, गुरुग्राम के रूप में हुई है। कार को पुलिस ने कब्जा में लिया गया। रविवार सुबह हुआ था हादसा
▪️बता दे कि 28 वर्षीय सोमिता सिंह लाल रंग की जी 310-बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक से शनिवार शाम नोएडा के बाइक राइडिंग ग्रुप के साथ गुरुग्राम के लेपर्ड कैफे आई थी। रात में रुकने के बाद बाइकर्स ग्रुप रविवार सुबह वापस नोएडा लौट रही थी। इसी दौरान सुबह करीब दस बजे लेपर्ड ट्रेल रोड पर एक कार ने युवती की बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मौके पर मौजूद लोगों ने सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतका के पिता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर बेटी की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली। रविवार शाम वह गुरुग्राम पहुंचे और शव की शिनाख्त की। उन्होंने इस संबंध में गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इसके संचालक और आरोपी कार चालक को सजा दी जाए। पुलिस ने पिता की शिकायत पर कार चालक और बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।