Haryanvi singer Masoom Sharma mic snatched by Gurugram police ACP during live concert, stopped show midway गुरुग्राम में ACP ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से छीना माइक, बीच में ही बंद कराया लाइव शो, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryanvi singer Masoom Sharma mic snatched by Gurugram police ACP during live concert, stopped show midway

गुरुग्राम में ACP ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से छीना माइक, बीच में ही बंद कराया लाइव शो

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गुरुग्राम में आयोजित शो में एक प्रतिबंधित गाना गाने को लेकर पुलिस ने उनका शो बीच में ही बंद करवा दिया। हालांकि मासूम शर्मा ने अपने फैंस की डिमांड पर गाने के कुछ बोल ही गाए थे, तभी गुरुग्राम पुलिस के एसीपी ने माइक को छीनकर शो खत्म होने की घोषणा कर दी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में ACP ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से छीना माइक, बीच में ही बंद कराया लाइव शो

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गुरुग्राम में आयोजित शो में गन कल्चर और बदमाशी से प्रेरित एक प्रतिबंधित गाना गाने को लेकर पुलिस ने उनका शो बीच में ही बंद करवा दिया। हालांकि मासूम शर्मा ने अपने फैंस की डिमांड पर गाने के कुछ बोल ही गाए थे, तभी गुरुग्राम पुलिस के एसीपी ने माइक को छीनकर शो खत्म होने की घोषणा कर दी।

लाइव शो में मासूम शर्मा के गाने सुनने आए फैन को वापस जाने का निर्देश दिया गया। हालांकि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही हरियाणा में गन कल्चर से संबंधित गानों के बनाने और गाने पर पाबंदी लगा दी गई थी।

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शनिवार को सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में लाइव शो का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में मासूम शर्मा के गानने सुनने के लिए हजारों की संख्या में फैंस आए थे। रात 10 बजे के लगभग फैंस ने उनका मशहूर हरियाणवी गाना ‘खटोला’ गाने के लिए फैन ने डिमांड कर डाली। इस पर मासूम शर्मा ने कहा कि वह यह गाना नहीं गा सकते हैं और पुलिस द्वारा कार्यक्रम की दी गई अनुमति का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि आज वह यह गाना नहीं गा सकते हैं, उन्होंने अपने फैंस को ही गाना गाने के लिए बोला गया। इस दौरान मासूम शर्मा ने भी गन कल्चर से प्रेरित बैन किया गया गाने खटोला गाना शुरू किया, तो कार्यक्रम में मौजूद एसीपी ने माइक ले लिया। इसके बाद मासूम शर्मा का शो बीच में ही बंद करा दिया गया। पुलिस ने जब गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाया। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि, वहां तैनात बाउंसर और पुलिसकर्मियों ने हंगामा होने से रोक दिया। इसके बाद मासूम शर्मा स्टेज से पीछे चले गए।

बता दें कि, गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार ने कई गायकों के कुल नौ गाने बैन किए हैं, इनमें कुछ गाने अकेले मासूम शर्मा के ही हैं। मासूम शर्मा ने जैसे ही खटोला-2 की पहली लाइन गाई तो पुलिस अधिकारी ने उनसे माइक छीन लिया। माइक छीने जाने के बाद मासूम शर्मा फैंस के साथ नाचते हुए गाना गाते रहे।