In Ghaziabad, nephew shot and killed his uncle due to property dispute गोली मारकर हथौड़े से कुचला सिर; गाजियाबाद में भतीजा क्यों बना चाचा की जान का दुश्मन?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़In Ghaziabad, nephew shot and killed his uncle due to property dispute

गोली मारकर हथौड़े से कुचला सिर; गाजियाबाद में भतीजा क्यों बना चाचा की जान का दुश्मन?

  • हत्यारोपी भतीजे ने पहले अपने चाचा को गोली से मौत के घाट उतारा और फिर हथौड़े से उसके सिर को कुचल दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भतीजा फरार हो गया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 15 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
गोली मारकर हथौड़े से कुचला सिर; गाजियाबाद में भतीजा क्यों बना चाचा की जान का दुश्मन?

गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके से भतीजे द्वारा अपने चाचा की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारोपी भतीजे ने पहले अपने चाचा को गोली से मौत के घाट उतारा और फिर हथौड़े से उसके सिर को कुचल दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भतीजा फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की और भतीजे को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक मयूर विहार मसूरी की असलम कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय तालिब मसूरी थानाक्षेत्र के ही रफीकाबाद कॉलोनी में पानी की टंकी के पास राजमिस्त्री के औजार बनाने का कारखाना चलाता है। उसका वार्ड-नौ डासना निवासी अपने 34 वर्षीय चाचा अफजाल के साथ मकान को लेकर विवाद चल रहा है।

ये भी पढ़ें:बेरहम मां-बाप ने 3 बच्चों के काटे गले- मौत; फिर अपने हाथों की काट ली नस

मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तालिब ने फोन करके चाचा अफजाल को अपने कारखाने पर बुलाया। इस दौरान कारखाने के कारीगर लंच करने के लिए घर गए हुए थे। आरोप है कि तालिब ने सिर में गोली मारकर अफजाल की हत्या कर दी। इसके बाद उसने कारखाने में पड़े हथौड़े से चाचा का सिर भी कूच डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया है।

घटना को अंजाम देकर तालिब मौके से फरार हो गया। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए थे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के भतीजे तालिब पर हत्या का आरोप है, उसे हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया जा रहा है। दर्ज शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें:लाठी का जवाब लाठी से और गोली का जवाब गोली से...; ED रेड पर भड़के खाचरियावास
ये भी पढ़ें:राजस्थान: आज 7, कल 13, परसों 26 जिलों में हीटवेव का रेड, येलो, ऑरेंज अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें:इंदौर के डिकैथलॉन शोरूम में कपड़े बदल रही महिला ग्राहक को घूरता दिखा कर्मचारी