गोली मारकर हथौड़े से कुचला सिर; गाजियाबाद में भतीजा क्यों बना चाचा की जान का दुश्मन?
- हत्यारोपी भतीजे ने पहले अपने चाचा को गोली से मौत के घाट उतारा और फिर हथौड़े से उसके सिर को कुचल दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भतीजा फरार हो गया।

गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके से भतीजे द्वारा अपने चाचा की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारोपी भतीजे ने पहले अपने चाचा को गोली से मौत के घाट उतारा और फिर हथौड़े से उसके सिर को कुचल दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भतीजा फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की और भतीजे को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक मयूर विहार मसूरी की असलम कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय तालिब मसूरी थानाक्षेत्र के ही रफीकाबाद कॉलोनी में पानी की टंकी के पास राजमिस्त्री के औजार बनाने का कारखाना चलाता है। उसका वार्ड-नौ डासना निवासी अपने 34 वर्षीय चाचा अफजाल के साथ मकान को लेकर विवाद चल रहा है।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तालिब ने फोन करके चाचा अफजाल को अपने कारखाने पर बुलाया। इस दौरान कारखाने के कारीगर लंच करने के लिए घर गए हुए थे। आरोप है कि तालिब ने सिर में गोली मारकर अफजाल की हत्या कर दी। इसके बाद उसने कारखाने में पड़े हथौड़े से चाचा का सिर भी कूच डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया है।
घटना को अंजाम देकर तालिब मौके से फरार हो गया। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए थे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के भतीजे तालिब पर हत्या का आरोप है, उसे हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया जा रहा है। दर्ज शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।