man slapped then stabbed to death in delhi pul prahladpur for refusing beedi to two बीड़ी देने से मना किया तो थप्पड़ मारे, फिर चाकू घोंपकर ले ली जान; दिल्ली में खौफनाक वारदात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man slapped then stabbed to death in delhi pul prahladpur for refusing beedi to two

बीड़ी देने से मना किया तो थप्पड़ मारे, फिर चाकू घोंपकर ले ली जान; दिल्ली में खौफनाक वारदात

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दो लोगों को बीड़ी देने से मना करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईTue, 22 April 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
बीड़ी देने से मना किया तो थप्पड़ मारे, फिर चाकू घोंपकर ले ली जान; दिल्ली में खौफनाक वारदात

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दो लोगों को बीड़ी देने से मना करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सोमवार रात को हुई इस घटना में युवक का बड़ा भाई और एक दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शोएब को पार्क में मुन्ना और सनी नामक दो स्थानीय लोगों ने थप्पड़ मारा, क्योंकि उसने उन्हें बीड़ी देने से मना कर दिया था। शोएब घर गया और अपनी मां सबुक्ता को इसके बारे में बताया। सबुक्ता, शोएब और उसके बड़े भाई मोहसिन के साथ उन दोनों लोगों को डांटने के लिए गई । उन्होंने बताया कि इस दौरान शोएब ने अपने दोस्त अकरम को भी वहां बुलाया लिया।

पुलिस ने बताया कि यह झड़प हिंसक हो गई, क्योंकि 26 साल के मुन्ना ने अपने 30 वर्षीय भाई इम्तियाज और 20 साल के भतीजे सनी के साथ मिलकर शोएब और उसके साथ आए लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायलों को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शोएब को मृत घोषित कर दिया। शोएब पर कई बार चाकू से वार किया गया था और वह सड़क पर गिर गया। बाद में मोहसिन को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि अकरम को मामूली चोटें आई हैं।

एक अधिकारी ने बताया, "मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों - फिरोज उर्फ ​​मुन्ना, इम्तियाज और सौदागर उर्फ ​​सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।" उन्होंने बताया कि उनके पास से खून से सने दो चाकू भी बरामद किए गए हैं। दूसरी ओर शाहदरा जिले में एक 20-22 साल के युवक की खून से सनी लाश बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से उसपर वार किया गया है। मृतक की पहचान साजन के तौर पर हुई है।