AR Rahman Faces Copyright Fine in Veera Raja Veera Song Case कॉपीराइट मामले में ए आर रहमान पर दो करोड़ का जुर्माना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAR Rahman Faces Copyright Fine in Veera Raja Veera Song Case

कॉपीराइट मामले में ए आर रहमान पर दो करोड़ का जुर्माना

दिल्ली हाईकोर्ट ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान को 2023 की तमिल फिल्म पोन्नियनसेलवन 2 के गाने वीरा राजा वीरा के कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में दो करोड़ रुपये का अंतरिम जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
कॉपीराइट मामले में ए आर रहमान पर दो करोड़ का जुर्माना

श्रुति कक्कड़ नई दिल्ली। मशहूर संगीतकार एआर रहमान को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने 2023 के तमिल फिल्म पोन्नियनसेलवन 2 का गाना वीरा राजा वीरा के संगीत के कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में एआर रहमान और प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज पर दो करोड़ रुपये का अंतरिम जुर्माना लगाया है।

जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने आदेश जारी किया कि गीत ‘वीरा राजा वीरा के सुर और ताल शिव स्तुति के गाने की तरह हैं। न्यायालय ने कहा कि एआर रहमान और मद्रास टॉकीज ने शुरू में इस गाने का क्रेडिट डागर बंधुओं को नहीं दिया था, लेकिन बाद में फिल्म के ऑनलाइन संस्करण में क्रेडिट दिया गया। कोर्ट ने 20 अक्तूबर 2023 को एआर रहमान को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने एआर रहमान को निर्देश दिया था कि वे गाने की ओरिजनल रिकॉर्डिंग पेश करें। कोर्ट ने गीत सुनने के बाद कहा कि गाने का सुर और ताल निश्चित रूप से एकसमान लग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।