BJP Leader Shubhendu Adhikari Accuses TMC of Removing Hindu Voter Names from Rolls in West Bengal बंगाल में हिंदी भाषी वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे : शुभेंदु अधिकारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Leader Shubhendu Adhikari Accuses TMC of Removing Hindu Voter Names from Rolls in West Bengal

बंगाल में हिंदी भाषी वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, एजेंसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
बंगाल में हिंदी भाषी वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, एजेंसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने की आड़ में हिंदू और हिंदी भाषी मतदाताओं के नाम हटा रही है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अधिकारी ने दावा किया कि 27 फरवरी के बाद से कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने निर्वाचन आयोग से कृष्णानगर के बीडीओ को बर्खास्त करने का आग्रह किया। भाजपा नेता ने दावा किया, हिंदू मतदाताओं को बुलाया जा रहा है और उनसे यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे बांग्लादेशी नहीं हैं। फॉर्म 7 जमा करने वालों को सबूत देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हालांकि, टीएमसी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश मजूमदार ने अधिकारी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इन्हें खारिज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।