संसद सत्र:: पात्रा की राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा में हंगामा
नई दिल्ली में लोकसभा में भाजपा सांसद संबित पात्रा की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी से हंगामा हुआ। सदन को स्थगित करना पड़ा और बाद में पात्रा ने अपने शब्द वापस लिए। लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सांसदों को...

- कार्यवाही से निकाला गया, पात्रा ने वापस लिए शब्द - स्पीकर ने सभी सांसदों को व्यक्तिगत टिप्पणी न करने की दी हिदायत
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में भाजपा सांसद संबित पात्रा की ओर से कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ। सदन को दस मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। बाद में पात्रा ने अपने शब्द वापस लिए, उसके बाद सदन की कार्यवाही चली। लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सांसदों को हिदायत दी है कि वे व्यक्तिगत टिप्पणी न करें।
लोकसभा में मंगलवार शाम को अनुपूरक अनुदान मांगों व मणिपुर के बजट व अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद संबित पात्रा ने अपने भाषण के अंत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चैंपियन ट्रॉफी को लेकर एक टिप्पणी की, जिस पर कांग्रेस सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। इसे सदन व नेता विपक्ष का अपमान बताया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उस समय सदन में नहीं थे, लेकिन हंगामा होता देख वह सदन में आए और उन्होंने सदन को शांत करने की कोशिश की। पात्रा की टिप्पणी को कार्यवाही से निकाले जाने के बाद विपक्षी सांसदों ने पात्रा से माफी की मांग की। हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सदन के फिर से शुरू होने पर पात्रा ने अपने शब्द वापस लिए। कांग्रेस नेता के. वेणुगोपाल ने कहा कि सत्तापक्ष की राहुल गांधी को लेकर लगातार टिप्पणी करने की आदत बन गई है। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ने सभी पक्षों को संयत भाषा का इस्तेमाल करने व निजी टिप्पणी न करने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने संसदीय मर्यादाओं व परंपराओं का हवाला भी दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।