Cheetah Strays into Village Tensions Rise as Locals Protect Livestock ज्वाला चीता शावकों के साथ रास्ता भटक गांव में पहुंची, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCheetah Strays into Village Tensions Rise as Locals Protect Livestock

ज्वाला चीता शावकों के साथ रास्ता भटक गांव में पहुंची

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से एक मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ गांव में पहुंच गई। ग्रामीणों ने अपने पशुओं की रक्षा के लिए लाठियां थाम रखी थीं। वन विभाग ने सलाह दी कि ग्रामीणों को चीता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
ज्वाला चीता शावकों के साथ रास्ता भटक गांव में पहुंची

श्योपुर, एजेंसी कूनो नेशनल पार्क से एक मादा चीता अपने चार शावकों के साथ रास्ता भटक पास के गांव में पहुंच गई। जिसके बाद गांव वाले हाथ में डंडे लेकर अपने पशुओं का बचाव करते नजर आए।

वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य संरक्षक व चीता प्रोजेक्ट के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क से एक मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ रास्ता भटक कर निकटवर्ती गांव में जा पहुंची। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को उन पर लाठी लेकर घेरने के बजाय उन्हें शांति से निकलने का रास्ता देना चाहिए। यदि वह किसी के पशु को नुकसान पहुंचाते हैं तो पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि ज्वाला व उसके शावकों को कूनो पार्क के अहिरगेट के जंगलों को छोड़ा गया था जहां से वह 50 किलोमीटर पश्चिम की ओर चले गए।

इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक चीता वहां एक बछड़े का शिकार करने की कोशिश कर रहा है लेकिन ग्रामीणों व वन विभाग की टीम द्वारा उसे वहां से भगा दिया गया। सभी ग्रामीण हाथों में लाठी लिए नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।