China and Indonesia Agree on Security Cooperation Amid South China Sea Tensions दक्षिण चीन सागर में चीन और इंडोनेशिया सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChina and Indonesia Agree on Security Cooperation Amid South China Sea Tensions

दक्षिण चीन सागर में चीन और इंडोनेशिया सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत

-- विदेश और रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक में लिया गया फैसला -- दोनों देशों

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण चीन सागर में चीन और इंडोनेशिया सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत

ताइपेई (ताइवान), एजेंसी। दक्षिण चीन सागर में तनाव के बावजूद चीन और इंडोनेशिया सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं। दोनों पक्षों ने बुनियादी ढांचे के निर्माण, खनिज विकास और संयुक्त सुरक्षा में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। ज्ञात हो कि दक्षिण चीन सागर में नटुना द्वीप समूह के पास चीन की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों से इंडोनेशिया चिंतित है और बीजिंग उसपर पूरी तरह से दावा करता है।

बीजिंग में दोनों पक्षों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक के बाद वांग ने कहा, ‘हम संयुक्त रूप से कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सहयोग बढ़ाएंगे। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता की रक्षा करना सभी पक्षों के हितों के अनुरूप है और हम समुद्री सहयोग में एक उदाहरण स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि तटरक्षकों ने समुद्री सुरक्षा और संरक्षा पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

चीनी रक्षा मंत्री एडम डोंग जून ने सोमवार को कहा कि दोनों पक्षों ने इस वर्ष के अंत में संचार को बढ़ावा देने और संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास करने पर भी सहमति व्यक्त की है। दक्षिण चीन सागर, विशेष रूप से इंडोनेशिया के करीब स्थित इसके हिस्से कई बार समुद्री डकैती के लिए कुख्यात हो गए हैं। ऐसे में सहयोग से ही इसका सामना किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।