दिल्ली में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी पकड़ा
23 वर्षीय मोहम्मद नाहिद के खिलाफ एफआरआरओ की मदद से निर्वासन कार्यवाही शुरू कर दी है

नई दिल्ली, व.सं.। बाहरी दिल्ली जिला पुलिस ने 11 अप्रैल को अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। 23 वर्षीय मोहम्मद नाहिद के खिलाफ एफआरआरओ की मदद से निर्वासन कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंस्पेक्टर सुंदर सिंह, एसआई अनिल कुमार और हेडकांस्टेबल उम्मेद की टीम ने 11 अप्रैल को विशेष सत्यापन अभियान चलाया था। इसी अभियान के दौरान पुलिस टीम जब पीरागढ़ी फ्लाईओवर के पास पहुंची तो उन्होंने एक संदिग्ध को जांच के लिए रोका और पूछाताछ शुरू की। आरोपी ने खुद को पश्चिम बंगाल का नागरिक बता कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी से पहचान संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।