French Ambassador Honors Alka Pandey with Officer of Arts and Letters कला इतिहासकार अलका पांडे फ्रांसीसी पुरस्कार से सम्मानित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFrench Ambassador Honors Alka Pandey with Officer of Arts and Letters

कला इतिहासकार अलका पांडे फ्रांसीसी पुरस्कार से सम्मानित

फ्रांसीसी राजदूत थेरी मथौ ने कला इतिहासकार अलका पांडे को 'ऑफिसियर डान्स ल ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस' का प्रतीक चिन्ह दिया। यह सम्मान पांडे की कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता, भारत की समृद्ध कला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
कला इतिहासकार अलका पांडे फ्रांसीसी पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली, एजेंसी। फ्रांसीसी राजदूत थेरी मथौ ने बुधवार को कला इतिहासकार अलका पांडे को 'ऑफिसियर डान्स ल ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस' (ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। यह फ्रांस सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक सम्मान है।

दूतावास के अनुसार, यह सम्मान पांडे की कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों, भारत की समृद्ध कला विरासत की महान विविधता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए उनकी आजीवन प्रतिबद्धता, तथा फ्रांस और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंधों में उनके दीर्घकालिक योगदान को मान्यता देता है।

पांडे ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे भारतीय दृश्य कला के अध्ययन के लिए मेरे एकनिष्ठ प्रयास के लिए अतिरिक्त आत्मविश्वास, शक्ति और उद्देश्य प्रदान करता है। मथौ ने कहा कि अपने काम के माध्यम से, अलका पांडे ने न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत के बारे में हमारी समझ को गहरा किया है, बल्कि फ्रांस और भारत के बीच सांस्कृतिक संवाद में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे हमारे संबंध मजबूत हुए हैं और हमारा सांस्कृतिक परिदृश्य समृद्ध हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।