शापूरजी के चार गोल से फ्रंटियर ने विक्ट्री क्लब को चटाई धूल
फ्रंटियर फुटबाल क्लब ने विक्ट्री एफसी को 9-0 से हराकर डीएसए 'ए' डिवीजन लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। जाहान शापूरजी ने हैट्रिक जमाई और कुल चार गोल किए। सनी दहिया ने दो गोल किए जबकि भूपेंद्र, शोभित...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 05:30 PM

नई दिल्ली, क.स। जाहान शापूरजी की हैट्रिक सहित जमाए चार गोल की मदद से फ्रंटियर फुटबाल क्लब ने विक्ट्री एफसी को 9-0 के अंतर से धूल चटाकर डीएसए 'ए ' डिवीजन लीग में दूसरी जीत दर्ज की। नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में फ्रंटियर ने विपक्षी टीम को शुरू से ही दबाव में रखा। सनी दहिया ने दो, भूपेंद्र, शोभित भंडारी और अक्षत तनेजा ने एक-एक गोल किया। दिन के अन्य मुकाबले में पश्चिम हीरोज ने शक्ति फुटबाल क्लब को संजीत के एकमात्र गोल से परास्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।