Gold Prices Surge Ahead of Akshaya Tritiya Market Anticipates Record Highs अक्षय तृतीया से पहले सोने ने एक लाख की तरफ बढ़ाए कदम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGold Prices Surge Ahead of Akshaya Tritiya Market Anticipates Record Highs

अक्षय तृतीया से पहले सोने ने एक लाख की तरफ बढ़ाए कदम

अक्षया तृतीय 30 अप्रैल को है, जिस दिन लोग सोने की खरीदारी को शुभ मानते हैं। हाल ही में सोने की कीमत 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि त्यौहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया से पहले सोने ने एक लाख की तरफ बढ़ाए कदम

नई दिल्ली, एजेंसी। अक्षया तृतीय 30 अप्रैल को है। इस दिन लोग सोने से लेकर गाड़ियों की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं। लगभग 20 दिन दूर इस त्योहार पर सोने की कीमत कितनी होगी इसको लेकर बाजार में अटकलें लगनी शुरू हो चुकी हैं। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अक्टूबर, 2023 के बाद एक दिन में सबसे बड़ी तेजी लेकर बंद हुआ था। गुरुवार को भारतीय बाजार बंद थे इस वजह से शुक्रवार को सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक रुझानों के अनुरूप चांदी की कीमतों में भी 2,300 रुपये का उछाल आया और इसकी कीमत 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती व्यापार जंग के कारण सोने की कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी हुई। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों पर शुल्क 90 दिन तक रोकने का ऐलान किया है। जानकारों ने कहा कि हम अभी अत्यधिक अनिश्चितता वाले माहौल में रह रहे हैं। हमें वाकई यह नहीं पता कि यह व्यापार युद्ध क्या मोड़ लेगा। उन्हें लगता है कि इस साल सोना और ऊपर जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। बाद में, यह 3,222.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,249.16 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

साल-दर साल अक्षय तृतीया पर बढ़ रही कीमत

2017 में 28,873 रुपये

2018 में 31,383 रुपये

2019 में 31,563 रुपये

2020 में 46,527 रुपये

2021 में 47,700 रुपये

2022 में 50,800 रुपये

2023 में 60,800 रुपये

2024 में 67,000 रुपये

चीन में सोने के भंडार का नया रिकॉर्ड

चीन के सेंट्रल बैंक ने मार्च में तीन टन और सोना खरीदा है। इससे चीन का कुल सोने का भंडार 2,292 टन हो गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इस साल अब तक चीन ने 13 टन सोना खरीदा है। चीन लगातार पांचवें महीने से अपने सोने के भंडार में इजाफा कर रहा है। पिछले साल छह महीने की खरीदारी में रोक के बाद नवंबर से फिर से खरीद शुरू हुई थी। जानकारों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले अब चीन के कुल विदेशी भंडार में सोने का हिस्सा 6.5% हो गया है, जो पिछले महीने 6% और एक साल पहले 4.6% था। कुल मिलाकर-दुनिया के हालात तेजी से बदल रहे हैं। जहां एक तरफ चीन अपने भंडार को मजबूत कर रहा है, वहीं पोलैंड तेजी से सोना जमा कर नई ताकत बन रहा है। दूसरी ओर, आर्थिक संकट की आहट से निवेशक और देश दोनों सोने को फिर से भरोसेमंद साथी मानने लगे हैं।

इस अक्षय तृतीया क्या होगी सोने की कीमत?

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमत में तेजी बनी रहेगी। उनका मानना है कि त्यौहार के दौरान उनकी कीमत 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर निकल सकती है। गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका ने इस महीने सोने के लिए अपने लक्षित भाव पहले से बढ़ा दिए हैं। गोल्डमैन ने अनुमान लगाया है कि वर्ष के अंत तक सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा। बोफा को उम्मीद है कि 2026 में सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करेगा। अगर अनुमानित लक्ष्य तक सोने की कीमत पहुंचती है तो भारत में सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।