सीतारमण तीन दिन की यात्रा पर जाएंगी ब्रिटेन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8 अप्रैल तक ब्रिटेन की यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते और द्विपक्षीय निवेश संधि पर चर्चा होगी। वह लंदन में कई महत्वपूर्ण...

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठ अप्रैल तक तीन दिन की यात्रा पर ब्रिटेन जाएंगी। यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते और द्विपक्षीय निवेश संधि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सीतारमण 10 अप्रैल तक ब्रिटेन में रहेंगी। सीतारमण लंदन में भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता सहित कई बैठकों में भाग लेंगी। वह ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स और अन्य ब्रिटिश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकती हैं। वार्ता आठ महीने से अधिक के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो रही है। वार्ता 13 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी। अब तक 14 दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।