प्रतिकूल परिस्थितियों में हम सबसे मजबूत होते हैं : बाइडन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैंसर से जूझने की जानकारी दी है। उनके प्रोस्टेट कैंसर का पता चला है, जो अब उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडन ने कहा कि कैंसर हम सभी को प्रभावित करता है और...

वाशिंगटन, एजेंसी। कैंसर से जूझ रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि कैंसर हम सभी को प्रभावित करता है। आप में से बहुतों की तरह जिल और मैंने सीखा है कि हम प्रतिकूल परिस्थितियों में सबसे मजबूत होते हैं। कैंसर से बाइडन का नाता नया नहीं है। एक दशक पहले उनके बेटे ब्यू बाइडन की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी। उनकी पत्नी जिल भी दो बार इस बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं। अब पूर्व राष्ट्रपति के इसकी चपेट में आने का पता चला है। बाइडन के कार्यालय ने उनके प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था और बताया कि कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल चुका है।
बीमारी का पता चलने के बाद बाइडन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कैंसर हम सभी को प्रभावित करता है। आप में से बहुतों की तरह जिल और मैंने सीखा है कि हम प्रतिकूल परिस्थितियों में सबसे मजबूत होते हैं। कैंसर की पुष्टि होने से पहले ही बाइडन अपने स्वास्थ्य के कारण सवालों के घेरे में आ गए थे। स्वास्थ्य कारणों से पद के लिए योग्यता को लेकर सवाल उठने के कारण वह राष्ट्रपति पद के चुनाव से हट गए थे और उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया। हालांकि हैरिस को हराकर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।