Kane Williamson Praises Nitish Rana s Outstanding Innings Against Chennai खेल : क्रिकेट - विलियम्सन ने नितीश राणा की पारी को सराहा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKane Williamson Praises Nitish Rana s Outstanding Innings Against Chennai

खेल : क्रिकेट - विलियम्सन ने नितीश राणा की पारी को सराहा

विलियम्सन ने नितीश राणा की पारी को सराहा नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - विलियम्सन ने नितीश राणा की पारी को सराहा

विलियम्सन ने नितीश राणा की पारी को सराहा नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन ने नितीश राणा की तारीफ करते हुए उनकी 36 गेंद में 81 रन की पारी को ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी बताया है। उन्होंने साथ ही चेन्नई पर जीत का श्रेय राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण को भी दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके विलियम्सन ने ‘जियोहॉटस्टार पर कहा, नितीश स्पिन के खिलाफ बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत तेज गेंदबाजी के खिलाफ की, गति का अच्छा इस्तेमाल किया। शायद बाएं और दाएं हाथ के संयोजन के कारण वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। यह शीर्ष स्तर की एक बेहतरीन पारी थी।

विलियम्सन ने कहा, राजस्थान के पास कई अन्य प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन आज नितीश मैच विजेता थे। ऐसे मैच में जहां ऐसी विकेट पर गलती की गुंजाइश काफी कम थी, वहां मेरा मानना ​​है कि राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण ने उन्हें जीत दिलाई।

धौनी पर बात करते हुए विलियम्सन ने कहा, सुपरकिंग्स विरोधी के मैदान पर खेल रहे थे, फिर भी अधिकतर दर्शक पीले रंग की पोशाक में थे, यह अविश्वसनीय था। हमने इसे पहले भी कई बार देखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।