Kiren Rijiju s Controversial Meeting with Omar Abdullah at Tulip Garden Sparks Political Debate उमर व फारुख से मुलाकात महज इत्तेफाक : रिजिजू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKiren Rijiju s Controversial Meeting with Omar Abdullah at Tulip Garden Sparks Political Debate

उमर व फारुख से मुलाकात महज इत्तेफाक : रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता से हुई मुलाकात को संयोग बताया। उन्होंने कहा कि यह एक सुंदर सुबह की सैर थी, लेकिन विपक्ष ने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
उमर व फारुख से मुलाकात महज इत्तेफाक : रिजिजू

श्रीनगर, एजेंसी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व उनके पिता से हुई मुलाकात को महज इत्तेफाक बताया है।

रिजिजू ने ट्यूलिप गार्डन में उमर अब्दुल्ला व उनके पिता फारुख अब्दुल्ला से हुई मुलाकात के बाद पनपे विवाद पर बुधवार को ‘एक्स पर सफाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह आगंतुकों व पर्यटकों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए सुबह - सुबह गार्डन में चले गए जहां उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री व उनके पिता से हो गई जो महज एक संयोग है।

केंद्रीय मंत्री ने विरोधियों द्वारा मुलाकात को मुद्दा बनाए जाने को लेकर पोस्ट में लिखा कि एक खूबसूरत सुबह की सैर एक राजनीतिक चर्चा बन गई जिसकी गूंज जम्मू - कश्मीर विधानसभा में भी रही। उन्होंने आगे लिखा, ‘ हम लोगों ने हाथ मिलाया ! आइए राजनीति से दूर कश्मीर की खूबसूरती का आनंद लें

दरअसल इस मुलाकात के बाद प्रदेश में विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस पर मुस्लिम विरोधी नए वक्फ कानून के वास्तुकार का भव्य स्वागत करने के आरोप लगाए थे। रिजिजू ने ही वक्फ विधेयक को दोनों सदनों में प्रस्तुत किया था।

वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत के एकमात्र मुस्लिम बहुल राज्य के मुख्यमंत्री ने उनका भव्य स्वागत किया। लगता है कि यह कदम भारत भर के 24 करोड़ मुसलमानों को यह संकेत देने के लिए जानबूझकर उठाया गया है।

उधर, सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए इसे विपक्ष के ख्याली पुलाव करार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।