मुर्शिदाबाद हिंसा : अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट प्रतिबंध बढ़ाया
कोलकाता, एजेंसी। मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इस

कोलकाता, एजेंसी। मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच, राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अफवाह फैलना मुख्य चिंता का विषय बन गया है। इसको रोकने के लिए प्रशासन ने मालदा और बीरभूम में भी इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है। वहीं मुर्शिदाबाद जिले के अतिरिक्त इलाकों में भी प्रतिबंध लागू कर दिया है। इससे पहले हिंसा प्रभावित इलाकों सुती, जंगीपुर, धुलियान, समसेरगंज और दंगे जैसी स्थिति वाले अन्य गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई थीं। प्रशासन ने बताया कि विस्तारित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा का निलंबन 15 अप्रैल की रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।