Maharashtra CM Fadnavis Rejects Succession Speculations for PM Modi अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे मोदी : फडणवीस , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaharashtra CM Fadnavis Rejects Succession Speculations for PM Modi

अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे मोदी : फडणवीस

- कहा, उत्तराधिकारी पर चर्चा की जरूरत नहीं - संजय राउत के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे मोदी :  फडणवीस

- कहा, उत्तराधिकारी पर चर्चा की जरूरत नहीं

- संजय राउत के दावों को किया खारिज

नागपुर/मुंबई, एजेंसी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर जारी अटकलों को सोमवार को खारिज कर दिया। कहा कि मोदी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे।

दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राउत के इस दावे पर फडणवीस ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे। उनके उत्तराधिकारी की तलाश की जरूरत नहीं है। वह हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे। वहीं, नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री की सेवानिवृत्ति संबंधी किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है।

‘पिता के जीवित रहते उत्तराधिकार पर बात नहीं

राउत ने यह भी दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा। इस पर फडणवीस ने कहा हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित होता है, तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है। राउत जिसकी बात कर रहे हैं वह मुगल संस्कृति है। राउत ने यह भी कहा था कि आरएसएस देश के राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।