मणिपुर में शांति के लिए नगा विधायक राज्यपाल से मिले
नगा समुदाय के छह विधायकों ने मणिपुर के राज्यपाल से मुलाकात कर आम लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। विधायकों ने शांति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और विस्थापित व्यक्तियों के कल्याण के लिए कदम उठाने का...

इंफाल, एजेंसी। नगा समुदाय के छह विधायकों ने गुरुवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और उन्हें आम लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे शांति सुनिश्चित करने के लिए अपना सहयोग देंगे। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि राज्यपाल के नेतृत्व में राज्य निश्चित रूप से शांति और सामान्य स्थिति में लौटेगा। छह विधायकों में अवांगबो न्यूमई, खशिम वाशुम, लोसी दिखो, लीशियो कीशिंग, जे. कुमो शा और जंगहेमलुंग पानमेई शामिल थे। इस दौरान राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें विस्थापित व्यक्तियों के कल्याण के लिए कदम उठाए जाने का अनुरोध किया गया है। विधायकों ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा।
मणिपुर के लिए रोडमैप तैयार
मैतेई के एक नागरिक संगठन ने गुरुवार को दावा किया कि गृह मंत्रालय के सलाहकार एके मिश्रा ने उन्हें बताया है कि केंद्र ने जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में शांति के लिए रोडमैप तैयार किया है। फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी (एफओसीएस) के प्रवक्ता नगांगबाम चमचन सिंह ने कहा, ‘एफओसीएस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुराने सचिवालय (इंफाल में) में गृह मंत्रालय के सलाहकार और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान मिश्रा ने उन्हें बताया कि केंद्र ने राज्य में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है और इसे चरणों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मिश्रा ने हमें बताया कि रोडमैप में हथियारों का समर्पण, सड़कों को फिर से खोलना और सशस्त्र समूहों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।