NIA Files Charges Against ISIS-Linked Suspects in 2024 Srinagar Grenade Attack आईएसआईएस से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNIA Files Charges Against ISIS-Linked Suspects in 2024 Srinagar Grenade Attack

आईएसआईएस से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

एनआईए ने 2024 के श्रीनगर ग्रेनेड हमले के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से है। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
आईएसआईएस से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

एनआईए ने 2024 के श्रीनगर ग्रेनेड हमला मामले में जम्मू स्थित विशेष दायर में आरोपपत्र दायर किया नई दिल्ली, एजेंसी। एनआईए ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) तथा इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की। आरोप है कि इन तीनों का 2024 में श्रीनगर के बाजार में हुए ग्रेनेड हमले में हाथ था। इस हमले में एक महिला की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। एजेंसी ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट में आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने शेख उसामा यासीन, उमर फयाज शेख और अफनान मंसूर नैक के नाम शामिल हैं।

इन पर अवैध गतिविधियां (निवारण) अधिनियम-1967, वस्फिोटक पदार्थ अधिनियम, और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज है। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि तीनों वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। 3 नवंबर, 2024 को श्रीनगर में पर्यटक रिसेप्शन केंद्र के पास व्यस्त बाजार में हुए हमले के चार दिन बाद उसामा और उमर को 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अफनान को 8 नवंबर को इस आपराधिक साजिश में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने हमले के पीछे साजिश में अन्य आतंकवादी समूहों की संभावित भागीदारी भी उजागर की है। एजेंसी ने जांच के दौरान पाया कि इन तीनों आरोपियों ने भय और आतंक फैलाने के इरादे से ग्रेनेड हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।