Pakistan s Foreign Minister Discusses Rising Tensions with India Post-Pahalgam Terror Attack पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान से की वार्ता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan s Foreign Minister Discusses Rising Tensions with India Post-Pahalgam Terror Attack

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान से की वार्ता

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के समकक्षों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बारे में बताया। डार ने कहा कि पाकिस्तान पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान से की वार्ता

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अपने समकक्षों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बारे में जानकारी दी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार डार ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मो. तौहीद हुसैन से टेलीफोन पर बातचीत की। डार ने हुसैन को बताया कि इस आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के ऊपर गलत आरोप लग रहे हैं। सिंधु जल संधि को निलंबित करके मनमानी कार्रवाई की गई है।

इस पर हुसैन ने मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सभी पक्षों द्वारा संयम बरतने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। बयान के अनुसार अफगान विदेश मंत्री ने व्यापार को आसान और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पाकिस्तान के कदमों की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।