पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान से की वार्ता
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के समकक्षों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बारे में बताया। डार ने कहा कि पाकिस्तान पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।...

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अपने समकक्षों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बारे में जानकारी दी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार डार ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मो. तौहीद हुसैन से टेलीफोन पर बातचीत की। डार ने हुसैन को बताया कि इस आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के ऊपर गलत आरोप लग रहे हैं। सिंधु जल संधि को निलंबित करके मनमानी कार्रवाई की गई है।
इस पर हुसैन ने मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सभी पक्षों द्वारा संयम बरतने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। बयान के अनुसार अफगान विदेश मंत्री ने व्यापार को आसान और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पाकिस्तान के कदमों की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।