मध्य प्रदेश में चाय वाले को पीटने पर दरोगा निलंबित
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक पुलिस स्टेशन में चाय विक्रेता अजय फरकड़े को दरोगा द्वारा पीटने की घटना सामने आई है। एसपी ने शिकायत के बाद आरोपी दरोगा सुनील सरेयाम को निलंबित कर दिया है। फरकड़े ने पुलिस पर...

बैतूल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के बैतूल स्थित एक पुलिस स्टेशन में चाय वाले को पीटना दरोगा को भारी पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर एसपी निश्चल झारिया ने दरोगा सुनील सरेयाम को निलंबित कर दिया है। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडिया सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि मुलताई पुलिस स्टेशन में अजय फरकड़े को खिड़की की ग्रिल से बांधकर उसकी गर्दन और हाथों के बीच डंडा बांधा गया है। पुलिस के अनुसार, वीडियो वायरल होने पर पीड़ित अजय फरकड़े ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
फरकड़े ने बताया कि वह मुलताई बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है। पुलिस ने उसे 18 सितंबर की रात को उठा लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे खिड़की की ग्रिल से बांध दिया और नशीले पदार्थ बेचने के संदेह में उसकी पिटाई की। पुलिस ने उसकी बेगुनाही की दलीलों पर कोई ध्यान नहीं दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच के आदेश भी दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।