Police Officer Suspended for Assaulting Tea Seller in Betul MP मध्य प्रदेश में चाय वाले को पीटने पर दरोगा निलंबित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Officer Suspended for Assaulting Tea Seller in Betul MP

मध्य प्रदेश में चाय वाले को पीटने पर दरोगा निलंबित

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक पुलिस स्टेशन में चाय विक्रेता अजय फरकड़े को दरोगा द्वारा पीटने की घटना सामने आई है। एसपी ने शिकायत के बाद आरोपी दरोगा सुनील सरेयाम को निलंबित कर दिया है। फरकड़े ने पुलिस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश में चाय वाले को पीटने पर दरोगा निलंबित

बैतूल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के बैतूल स्थित एक पुलिस स्टेशन में चाय वाले को पीटना दरोगा को भारी पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर एसपी निश्चल झारिया ने दरोगा सुनील सरेयाम को निलंबित कर दिया है। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडिया सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि मुलताई पुलिस स्टेशन में अजय फरकड़े को खिड़की की ग्रिल से बांधकर उसकी गर्दन और हाथों के बीच डंडा बांधा गया है। पुलिस के अनुसार, वीडियो वायरल होने पर पीड़ित अजय फरकड़े ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।

फरकड़े ने बताया कि वह मुलताई बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है। पुलिस ने उसे 18 सितंबर की रात को उठा लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे खिड़की की ग्रिल से बांध दिया और नशीले पदार्थ बेचने के संदेह में उसकी पिटाई की। पुलिस ने उसकी बेगुनाही की दलीलों पर कोई ध्यान नहीं दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच के आदेश भी दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।