Punjab Police Arrests Drug Trafficker with 3 kg Heroin and Firearms पाकिस्तानी तस्कर से जुड़ा व्यक्ति हेरोइन के गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPunjab Police Arrests Drug Trafficker with 3 kg Heroin and Firearms

पाकिस्तानी तस्कर से जुड़ा व्यक्ति हेरोइन के गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े तस्कर जोबनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास 3.105 किलोग्राम हेरोइन और दो देसी पिस्तौल बरामद की गई हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह ड्रोन के जरिए हेरोइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी तस्कर से जुड़ा व्यक्ति हेरोइन के गिरफ्तार

चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्कर से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और दो देसी पिस्तौल बरामद की गई हैं। आरोपित की पहचान तरनतारन के कोटली सुरसिंह गांव निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ ​​जोबन के रूप में हुई है पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि जोबन का आपराधिक इतिहास रहा है। बुधवार को उससे 3.105 किलोग्राम हेरोइन और दो .32 बोर की देसी पिस्तौल, 37 कारतूस और दो मैगज़ीन बरामद की गई हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान स्थित तस्कर से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

वहीं, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नीलाभ किशोर ने बताया कि पुलिस टीमों को सूचना मिली थी कि जोबन ने हाल ही में सीमा पार से मादक पदार्थ और हथियार की खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक (बॉर्डर रेंज) गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अभियान चलाया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन एएनटीएफ, एसएएस नगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 23 और 25 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।