Ten girls found infected in Betul बैतूल में दस छात्राएं मिलीं संक्रमित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTen girls found infected in Betul

बैतूल में दस छात्राएं मिलीं संक्रमित

बैतूल। एजेंसी मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लड़कियों के एक सरकारी स्कूल की कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Jan 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on
बैतूल में दस छात्राएं मिलीं संक्रमित

बैतूल। एजेंसी

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लड़कियों के एक सरकारी स्कूल की कम से कम दस छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। जिला प्रशासन ने छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्कूल को एक सप्ताह के लिये बंद करने का निर्णय लिया है।

स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र नामदेव ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 36 किमी दूर शाहपुर के राजकीय बालिका उत्कृष्ट विद्यालय की 10 छात्राओं के नमूने 13 जनवरी को जांच के लिए एकत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई वहीं 25 और छात्राओं की रिपोर्ट का इंतजार है। नामदेव ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि छात्राएं घर में पृथक-वास में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।