US Court Approves Extradition of Terror Suspect Tahawwur Rana to India राणा::: अमेरिकी अदालत में पेश किया पक्ष, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUS Court Approves Extradition of Terror Suspect Tahawwur Rana to India

राणा::: अमेरिकी अदालत में पेश किया पक्ष

अमेरिकी अदालत में पेश किया पक्ष राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अदालत अमेरिकी अदालत में पेश किया पक्ष राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अदालत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
राणा:::  अमेरिकी अदालत में पेश किया पक्ष

अमेरिकी अदालत में पेश किया पक्ष राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अदालत में भारत का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने मजबूती से अपना पक्ष रखा। इसी का नतीजा है कि राणा भारत पहुंचा है। अमेरिकी अदालत में चली कार्रवाई से जुड़े एक सूत्र ने बताया की राणा के प्रत्यर्पण से जुड़ा सबसे अहम फैसला 16 मई 2023 को आया जब कैलिफोर्निया की जिला अदालत के जज ने दलीलें सुनने के बाद प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी थी। अदालती कार्रवाई के दौरान कृष्णन और राणा के वकील पॉल गार्लिक क्यूबी के बीच तीखी बहस भी हुई थी।

अमेरिकी जेल में नहीं है राणा

अमेरिका के जेल ब्यूरो ने राणा के भारत पहुंचने से पहले ही बयान जारी कर कह दिया था कि मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा उसकी कैद में नहीं है। संघीय जेल ब्यूरो की वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के अनुसार राणा 8 अप्रैल से जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि अगर कोई प्रत्यर्पण का कैदी बीओपी की हिरासत में नहीं है, इसका मतलब ये है कि वो किसी अन्य न्याय प्रणाली के तहत हिरासत में रहता है। जेल ब्यूरो ने ये भी कहा है कि वे किसी कैदी की जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा नहीं कर सकता है।

..........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।