बंगाल: राज्यपाल बोस सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को सोमवार को अस्पताल में

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजभवन ने बताया कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यपाल को सुबह करीब 10 बजे ईस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं और जरूरी जांच के बाद इलाज के अगले चरण पर फैसला लिया जाएगा। राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोस ने शनिवार को दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद से लौटने के बाद सीने में जकड़न की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल में बोस से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।