Greater Noida Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti with Thought Conference कुंठाओं का त्याग करें : लक्ष्मी सिंह, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti with Thought Conference

कुंठाओं का त्याग करें : लक्ष्मी सिंह

ग्रेटर नोएडा में जिला बार एसोसिएशन ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़े के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने की बात की और बच्चों को मजबूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 18 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
कुंठाओं का त्याग करें : लक्ष्मी सिंह

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंंबेडकर जयंती पखवाड़े के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि यदि बाबा साहब के सिद्धांतों का पालन कर आने वाली पीढ़ियों को मजबूत बनाना है तो कुंठाओं का त्याग करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाबा साहब जैसी मजबूत इच्छा शक्ति के लिए प्रेरित करना होगा। मजबूत इच्छा शक्ति कभी भी कुंठाओं, संभावनाओं और चिंताओं के बीच नहीं मिल सकती है। इसलिए बाबा साहब के आदर्शों के ऊपर चलने में कहीं कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के द्वारा संविधान में जहां मौलिक अधिकार दिए गए हैं वहीं मौलिक कर्तव्यों का भी समावेश किया गया है। व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जितना सजग होता है, यदि उससे अधिक अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति सजग हो तो भारत के प्रत्येक नागरिक को उसकी समस्या का समाधान न्यायपालिका व कार्यपालिका और विधायिका से मिल सकता है। इस दौरान मौके पर डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी और एडीएम मंगलेश दूबे भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा गोष्ठी में पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र भाटी, रामशरण नागर, राजेंद्र नागर, राजीव तौंगड, पूर्व सचिव अजित भाटी, वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश रामनेर, राकेश गौतम, बलबीर सुमन, सूरजपाल राक्षस, जयप्रकाश बुद्धप्रिय, सोरन वर्मा, सुंदर भाटी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।