Noida Police Arrests Four Minors in Bike Theft Gang दोपहिया वाहन चोरी करने वाले लिटिल गैंग के चार आरोपी धरे, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Four Minors in Bike Theft Gang

दोपहिया वाहन चोरी करने वाले लिटिल गैंग के चार आरोपी धरे

-थाना फेज दो पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइकें बरामद की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 8 April 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
दोपहिया वाहन चोरी करने वाले लिटिल गैंग के चार आरोपी धरे

नोएडा, संवाददाता। फेज-2 पुलिस ने सोमवार शाम चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चोरी करने वाले लिटिल गिरोह के चार नाबालिगों को नाले की पटरी के पास से पकड़ा। उनके पास से चोरी की दो बाइकें और अवैध चाकू बरामद हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार शाम टीम भंगेल के सामने मंगल बाजार में संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि चार संदिग्ध नाबालिग चोरी की दो बाइक पर सवार होकर सलारपुर की तरफ से नाले की पटरी की तरफ आ रहे हैं। सूचना को पुख्ता कर टीम ने नाले की पटरी के पास टीम ने सादा कपड़ों में चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद दो बाइक पर चार संदिग्ध नाबालिग आते दिखाई दिए। टीम ने घेरकर चारों को अभिरक्षा में ले लिया। एक बाइक पर सवार दो नाबालिगों ने बताया कि वह बिहार के अररिया और दूसरे ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो नाबालिगों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जिला महाराजगंज और बांदा जिले के रहने वाले हैं। चारों आरोपियों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है। सभी आरोपी गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न गांव में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों को बाल किशोर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में बाल सुधार गृह भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।