शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा
शिक्षकों को खान एकेडमी द्वारा दिया जाएगा ऑनलाइन प्रशिक्षण ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिले के

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिले के जेवर और दादरी ब्लॉक में संचालित 6 पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों को खान एकेडमी के द्वारा गणित का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यशाला 10 मई को आयोजित की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में खान एकेडमी की मदद से ऑनलाइन कक्षा संचालित की जाती है, जिसे छात्रों को काफी अधिक फायदा होता है। अब खान एकेडमी के द्वारा शिक्षकों को भी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीएम श्री विद्यालयों को इसके लिए चुना गया है। शिक्षक प्रशिक्षण के बाद छात्रों को होने वाली समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा में काफी अधिक मदद मिलेगी।
वहीं, कस्तूरबा के विद्यालयों में खान एकेडमी के द्वारा कक्षाएं संचालित की जा रही है, जिसके लिए विद्यालयों में सभी सुविधा मौजूद कराई गई हैं। यूट्यूब के माध्यम से छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर काफी अधिक लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।