फिलिस्तीन का झंडा और हाथ में पिस्तौल; क्यों दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ जिकरा के हो रहे चर्चे
दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। इसके अलावा उसके भाई साहिल का नाम भी सामने आया है।

दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। इसके अलावा उसके भाई साहिल का नाम भी सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की साजिश जिकरा ने रची थी, जो अपने भाई की चाकू घोंपकर हत्या का बदला लेना चाहती थी। वह करीब 15 दिन पहले आर्म्स एक्ट के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आई थी।
कौन है जिकरा
जिकरा खुद को लेडी डॉन कहती है। उसे सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करने का शौक है। उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 15.5 हजार फॉलोवर्स हैं। उसने अबतक 685 पोस्ट डाले हैं। जिकरा ने अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह फिलिस्तीन का झंडा लगाया है। शेर दी शेरनी नामक प्रोफाइल पर उसने डांस, तमंचा लहराते और हुक्का पीते हुए कई वीडियो अपलोड किए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिकरा को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक है और वह अक्सर अपने साथ तमंचा लेकर घूमती थी।
हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर थी
सूत्रों ने बताया, हाल ही में जिकरा आर्म्स एक्ट में जेल भी गई थी और 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आई थी। बताया जा रहा है। उसका इलाके के एक लाला नाम के बदमाश से विवाद है। उसने लाला के बारे में कुणाल से भी पूछा। कुणाल ने कहा कि उसे उसके बारे में कुछ नहीं पता तो उसने चाकुओं से उस पर वार करवा दिया। अधिकारी ने बताया कि जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी।
अब खुद का गैंग चलाती है
जिकरा अब कथित तौर पर कम से कम 10-15 लोगों के साथ अपना गिरोह चलाती है। उसका कथित रूप से कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा से प्रेम संबंध है, जो सलाखों के पीछे है और पिछले साल दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा है। उनकी एक पोस्ट, जिसे बाद में हटा दिया गया, में भी उसे कैमरे की तरफ हाथ हिलाते हुए दिखाया गया था, जब पुलिस उसे आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया था।