pm modi giving gifts worth 26000 crores rajasthan full details पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे हैं 26000 करोड़ के तोहफे, किसे क्या मिलेगा; पूरी डिटेल, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरpm modi giving gifts worth 26000 crores rajasthan full details

पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे हैं 26000 करोड़ के तोहफे, किसे क्या मिलेगा; पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे, जहां वह 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 20 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे हैं 26000 करोड़ के तोहफे, किसे क्या मिलेगा; पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे, जहां वह 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके बाद 11:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसी अवसर पर वह बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों को क्षेत्रीय संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं के समावेश से विकसित किया गया है। देशनोक स्टेशन की वास्तुकला करणी माता मंदिर की शैली से प्रेरित है।

इस अवसर पर पीएम मोदी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर व समदड़ी-बाड़मेर रेलखंडों के विद्युतीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह कदम भारतीय रेलवे के 100% विद्युतीकरण के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है।

प्रधानमंत्री राज्य में 7 बड़ी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और तीन वाहन अंडरपास निर्माण सहित कई राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं 4,850 करोड़ रुपये से अधिक लागत की हैं और भारत-पाक सीमा तक कनेक्टिविटी व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगी।

हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर, नावां, डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा परियोजनाओं सहित कई विद्युत परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी। साथ ही पावरग्रिड ट्रांसमिशन प्रणालियों की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे देश को स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

राज्य में स्वास्थ्य और जल अवसंरचना को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी विभिन्न जिलों में नर्सिंग कॉलेजों और जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 3,240 करोड़ रुपये की लागत से 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और 900 किलोमीटर नए राजमार्गों के निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री बीकानेर के पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।