लड़की को बहलाकर ले गया मौलाना, जबरन निकाह किया; बालमुकुंद आचार्य ने अवैध मदरसों की जांच की मांग
- दरअसल एक बुजुर्ग मुस्लिम पिता ने विधायक समेत पुलिस को सूचित किया कि एक मदरसे का टीचर उनकी बेटी को भगा ले गया है। इसके साथ ही मदरसे की अन्य लड़कियों के साथ शोषण की भी बात सामने आई है।

राजस्थान के भाजपा विधायक बाल मुंकदाचार्य एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने जयपुर में चल रहे अवैध मदरसों की जांच कर उन्हें बंद कराने के लिए कलेक्टर और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। दरअसल एक बुजुर्ग मुस्लिम पिता ने विधायक समेत पुलिस को सूचित किया कि एक मदरसे का टीचर उनकी बेटी को भगा ले गया है। इसके साथ ही मदरसे की अन्य लड़कियों के साथ शोषण की भी बात सामने आई है।
अपहरण और जबरन निकाह का आरोप
पीड़ित पिता मजीदउल्ला खान ने जयपुर के ब्रह्मपुत्र थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी जल महल के पास के एक मदरसा नूर इस्लाम में पढ़ती थी। जहां के मौलाना मुफ्ती सलीम ने उनकी बेटी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और इसके बाद जबरन निकाह कर लिया है। बुजुर्ग पिता ने आरोप लगाया है कि मदरसे में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। मदरसे में बच्चियों के साथ शोषण हो रहा है।
बांग्लादेश और सऊदी से चंदा लेने का आरोप
पीड़ित पिता के अनुसार लड़की की उम्र 23 साल है, जबकि मौलाना की उम्र करीब 45 साल है। शिकायत में कहा गया कि मौलाना के पास बांग्लादेश, सऊदी अरब जैसी जगहों से चंदा आ रहा है। पीड़ित पिता के आधार पर मदरसे में करीब 100 लड़कियां पीड़ित हैं। इसके बाद विधायक ने जयपुर में चल रहे मदरसों की जांच के लिए कलेक्टर और सीएम को पत्र लिखा।
अवैध मदरसों को बंद कराने की मांग
इस आधार पर विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने भी पुलिस को इसके बारे में सूचित किया और इन अवैध मदरसों की जांच के लिए कहा। पीड़ित पिता के आधार पर विधायक ने पुलिस को बताया कि इस मदरसे में ना तो कैमरे हैं ना ही कोई नियम कायदा और रजिस्ट्रेशन है। आरोप है कि यहां बच्चियों के साथ अनैतिक काम हो रहे हैं। एक लड़की को मौलाना लेकर भी भाग गया। विधायक ने कलेक्टर और सीएम को चिट्ठी लिखकर अवैध मदरसों को बंद कराने की मांग की है।