rajasthan news many people died in rajsamand bhim after their vehicle losing control राजस्थान के राजसमंद मातम में बदला शादी का जश्न; खाई में गिरी पिकअप, 5 की मौत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan news many people died in rajsamand bhim after their vehicle losing control

राजस्थान के राजसमंद मातम में बदला शादी का जश्न; खाई में गिरी पिकअप, 5 की मौत

राजस्थान के राजसमंद में मायरे की रस्म के लिए जा रहे परिवार की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 से अधिक घायल हो गए।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 7 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के राजसमंद मातम में बदला शादी का जश्न; खाई में गिरी पिकअप, 5 की मौत

राजस्थान के राजसमंद जिले में मंगलवार रात को एक पिकअप के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए। हादसा राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र के थानेटा गांव में तब हुआ जब मायरे की रस्म के लिए जा रहे परिवार की पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा रात करीब 7:30 बजे हुआ। हादसे में 4 मासूमों समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाली में मारवाड़ के बोरीमादा सारण गांव के लोग मायरा लेकर राजसमंद के भीम क्षेत्र के दर्रा गांव जा रहा थे। भीम थाना क्षेत्र इलाके में पिकअप का एक पुर्जा टूट गया। इससे वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि राजसमंद में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है।

सीएम ने आगे कहा कि संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित मेडिकल उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी घायलों को भीम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- थानेटा, राजसमंद में पिकअप पलटने से 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत एवं 25 लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार से घायलों के लिए त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की।