कार ने बाइक को 1.5 KM तक घसीटा; सड़क पर बरसती रहीं चिंगारियां! डिलीवरी बॉय को मारी थी टक्कर
- कार चालक ने डिलीवरी बॉय को जोरदार टक्कर मारी और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच घटना का वीडियो लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया।

राजस्थान के जोधपुर में कार चालक ने बाइक को 1.5 किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान सड़क पर चिंगारियां बरसती दिखाई दीं। कार चालक ने डिलीवरी बॉय को जोरदार टक्कर मारी और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच घटना का वीडियो लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया।
जोरदार टक्कर के चलते डिलीवरी बॉय बाइक से दूर जाकर गिरा और कार चालक बाइक को करीब 1.5 KM तक घसीटता रहा। कार के ड्राइवर ने डर की वजह से गाड़ी नहीं रोकी और भगाता ही चला गया। मामला जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके का है।
बताया जा रहा है कि कार में प्रॉपर्टी डीलर का बेटा सवार था। उसने तेज रफ्तार के चलते बाइक में टक्कर मारी। इससे नाबालिग बाइक सवार लड़का उछलकर दूर जा गिरा। इसके बाद उसने गाड़ी भगानी शुरू की तो अन्य लोगों ने भी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। बाइक कार में फस गई थी, इसके चलते काफी दूर तक घिसटती रही।
आस-पास मौजूद लोगों ने बाइक सवार लड़के को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़के के पैर और हाथ में फ्रैक्चर आया हुआ है। फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि हमने कार को जब्त कर लिया है। कार मालिक के खिलाफ मानव जीवन को संकट में डालने के आरोप के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
आपको बताते चलें कि सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की घटनाएं आम हो चली हैं। इससे पहले गुजरात में एक लॉ स्टूडेंट में कई लोगों को अपनी कार से रौंद दिया था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से उतरकर एनअदर राउंड चिल्लाते हुए कहता पाया गया था।